18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी के बाद पेट्रोल पंप डीलरों ने 13 को हड़ताल पर जाने का फैसला वापस लिया

नयी दिल्ली : पेट्रोल पंप डीलरों ने शुक्रवार को हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लिया है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने डीलरों को कड़ी चेतावनी दी थी और यहां तक कहा था कि उनका अनुबंध रद्द किया जा सकता है. इसके बाद डीलरों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. पेट्रोल […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल पंप डीलरों ने शुक्रवार को हड़ताल पर जाने का अपना फैसला वापस ले लिया है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने डीलरों को कड़ी चेतावनी दी थी और यहां तक कहा था कि उनका अनुबंध रद्द किया जा सकता है. इसके बाद डीलरों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. पेट्रोल पंप डीलरों के विभिन्न संघों ने शुक्रवार को 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था. डीलरों ने नये बाजार अनुशासन दिशा-निर्देशों के खिलाफ हड़ताल एलान किया था. इन दिशा-निर्देशों में कम माप, आॅटोमेटेड पंपों को मैनुअल तरीके से बिना मंजूरी के चलाने, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था नहीं करने और कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं करने के लिए कड़े जुर्माने का प्रावधान है.

अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर संघ के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि तीनों पेट्रोलियम कंपनियों के विपणन निदेशक ने हमसे हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. उनकी अपील के बाद हम अपने हड़ताल के आह्वान को वापस ले रहे हैं. फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स, आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कंसोर्टियम आॅफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के मुख्य संगठन यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट ने भी 27 अक्तूबर से खरीद और बिक्री परिचालन को अनिश्चितकाल के लिए रोकने की चेतावनी दी है.

हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने डीलरों से हड़ताल के आह्वान को वापस लेने की अपील की थी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. इसमें डीलरशिप अनुबंध रद्द करने की चेतावनी भी थी. इंडियन आॅयल कारपोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने मंगलवारको इस हड़ताल की घोषणा को अनुचित बताते हुए कहा था कि पेट्रोलियम कंपनियों ने उनकी सभी मांगें पूरी कर दी हैं और कुछ सप्ताह पहले ही डीलरों का कमीशन बढ़ाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें