लंदन : लंदन स्थित बैंक एचएसबीसी ने जॉन फ्लिंट को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है. वह स्टुअर्ट गुलिवर की जगह लेंगे.
बैंक नेगुरुवारको एक बयान जारी कर बताया कि अभी खुदरा बैंकिंग तथा संपत्ति प्रबंधन के कंट्री हेड फ्लिंट 21 फरवरी से नया पदभार संभाल लेंगे.
बैंक के चेयरमैन मार्क टकर ने कहा कि फ्लिंट के पास एचएसबीसी की विरासत की गहरी समझ और उसके प्रति सम्मान है. उनके पास बैंक को नयी पीढ़ी के लिए तैयार करने का जज्बा भी है.
फ्लिंट ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी से काफी सम्मानित हैं. उन्होंने इससे पहले बैंक के लिए हांग कांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, भारत, बहरीन, अमेरिका और ब्रिटेन में काम किया हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.