15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी : त्योहारी मौसम में हवाई किराये में बड़ी गिरावट, कई कंपनियां दे रही हैं छूट

नयी दिल्ली : आम तौर पर त्योहारी मौसम में हवाई सफर की कीमतें आसमान छूती नजर आती है. हालांकि इस दिवाली घरेलू मार्गों के हवाई किराये में गिरावट देखी गयी है. ऑनलाइन यात्रा सेवा देने वाले पोर्टल के मुताबिक, दिवाली से पहले दिल्ली से मुंबई तक की उड़ानों के लिए किराया 2,500 से 3,000 रुपये […]

नयी दिल्ली : आम तौर पर त्योहारी मौसम में हवाई सफर की कीमतें आसमान छूती नजर आती है. हालांकि इस दिवाली घरेलू मार्गों के हवाई किराये में गिरावट देखी गयी है. ऑनलाइन यात्रा सेवा देने वाले पोर्टल के मुताबिक, दिवाली से पहले दिल्ली से मुंबई तक की उड़ानों के लिए किराया 2,500 से 3,000 रुपये के बीच शुरू होता है. इसी तरह चेन्नई से दिल्ली के बीच किराये की सीमा 4,200 से 5,000 रुपये के बीच है. हैदराबाद से दिल्ली के बीच किराया 4,500 रुपये से लेकर 5,500 रुपये तक है.

ऑनलाइन यात्रा पोर्टल यात्राडॉटकॉम के द्वारा साझा किये आंकड़ों के मुताबिक, प्रमुख मार्गों जैसे- दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद-दिल्ली के किराये में क्रमश: 38 प्रतिशत और 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है. आमतौर पर त्योहारी मौसम में मांग में वृद्धि के कारण हवाई यात्राओं का किराया बढ़ जाता है. दिलचस्प बात यह है कि इस बार आखिरी समय किराये में गिरावट देखी गयी है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि विमानन कंपनियों ने कुछ मार्गों पर क्षमता बढ़ा दी है, जिसके कारण किराये में गिरावट आयी है.

ये भी पढ़ें… दिवाली पर महंगार्इ बिगाड़ सकती है रसोर्इ का जायका, लास्ट एक महीने में सब्जी और खाद्य पदार्थों की बढ़ीं कीमतें

क्लियर ट्रिप के प्रमुख (हवाई और वितरण) बालू रामचंद्रन ने कहा, ‘सभी विमानन कंपनियों द्वारा कम किराये के साथ उच्च क्षमता लगाने के कारण पूरे सीजन का कुल किराया घट गया है.’ कुछ क्षेत्रों जैसे दिल्ली-बेंगलुरु और मुंबई-गोवा के किरायों में क्रमश: 15 प्रतिशत और 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है. यात्रा के मुख्य परिचालन अधिकारी (बीटूसी) शरत धल्ल ने ई-मेल के जरिये दिये जवाब में कहा, ‘लोकप्रिय मार्ग पर क्षमता बढ़ाये जाने के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल आखिरी मिनट के किराये में कमी देखी गयी है. हालांकि, उन मार्गों पर जहां क्षमता में कोई महत्वपूर्ण वृद्धि नहीं की गयी है, वहां उच्च किराया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें