दूसरी तिमाही में Jio को 271 करोड़ रुपये का नुकसान, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 12.5 फीसदी बढ़ा मुनाफा
नयी दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसके मुनाफे में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा बढ़कर 8,097 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7,179 […]
नयी दिल्लीः देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसके मुनाफे में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा बढ़कर 8,097 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7,179 करोड़ रुपये था. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी दूरसंचार इकार्इ रिलायंस जियो को इस तिमाही में 271 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः DIWALI में अपने उपभोक्ताआें को खास तोहफा देगी Reliance Jio, 100 फीसदी कैशबैक वाला प्लान आज होगा लाॅन्च
कंपनी की एकीकृत कुल आय 15.89 फीसदी (साल दर साल) बढ़कर 97,402 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल इसी अवधि में 84,044 करोड़ रुपये थी. एकल आधार पर 7.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कंपनी को 8,265 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. यह आंकड़ा 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही का है.
नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी कंपनी ने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे यह जानकारी देने में खुशी हो रही है कि इसमें रिलायंस जियो का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है, जिसका व्यावसायिक अभियान की अपनी पहली तिमाही में ब्याज एवं कर पूर्व आमदनी सहयोग सकारात्मक रहा है.
इस तिमाही ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन नौ साल के उच्च स्तर पर 12 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि यह पिछले साल 10.1 डॉलर प्रति बैरल था. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का ब्याज एवं कर पूर्व आमदनी का अंतर इस तिमाही के दौरान 17.7 फीसदी बढ़ गया, जो पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.