अक्तूबर में कोल इंडिया का उत्पादन 13% बढ़ा
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कोल इंडिया ने इस महीने उत्पादन में 13 प्रतिशत वृद्धि तक हासिल कर चुकी है. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, मंत्री पीयूष गोयल ने उत्पादन में सितंबर में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि तथा अक्तूबर में अब तक 13 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के लिए कोल […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि कोल इंडिया ने इस महीने उत्पादन में 13 प्रतिशत वृद्धि तक हासिल कर चुकी है. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, मंत्री पीयूष गोयल ने उत्पादन में सितंबर में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि तथा अक्तूबर में अब तक 13 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के लिए कोल इंडिया के कर्मचारियों के लगन की सराहना की. गोयल ने कंपनी के कर्मचारियों को इसी तरह से काम करने और सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर देने की अपील की. उन्होंने दीपावली से पहले एक बार किए जाने वाले अग्रिम भुगतान को 40 हजार रुपये से बढाकर 51 हजार रुपये करने की भी घोषणा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.