नोटबंदी के बाद हमने यूपी में दर्ज की थी जीत, GST सही या गलत गुजरात चुनाव के नतीजे बतायेंगे : जेटली
वाशिंगटन : अमेरिका दौरे पर गये वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि अमेरिकी निवेशकों में भारत के प्रति काफी दिलचस्पी है. अपने छह दिवसीय के दौरे के समाप्ति के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.उन्होंने नोटबंदी व जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद हमने यूपी चुनाव में जीत दर्ज […]
वाशिंगटन : अमेरिका दौरे पर गये वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि अमेरिकी निवेशकों में भारत के प्रति काफी दिलचस्पी है. अपने छह दिवसीय के दौरे के समाप्ति के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.उन्होंने नोटबंदी व जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद हमने यूपी चुनाव में जीत दर्ज की थी. जीएसटी सही है या गलत, यह गुजरात चुनाव के नतीजे बतायेंगे. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीएसटी से कारोबारियों को होने वाली परेशानी का मुद्दा जोर – शोर से उठा रही है.
Let results of #GujaratElections come out then it will be clear who ppl support, post demonetization UP results we all know: Arun Jaitley
— ANI (@ANI) October 15, 2017
अपनी यात्रा के दौरान जेटली ने अमेरिका के वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री के साथ बैठकें की हैं, कोलंबिया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित किया, न्यूयॉर्क, बॉस्टन और वाशिंगटन डीसी में निवेशकों तथा अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गजों के साथ बातचीत की.
PM Modi से प्रेरित यह शख्स तीन साल की बचत के चिल्लर लेकर पहुंचा बाइक खरीदने…!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.