इंफोसिस की चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 25 प्रतिशत की बढोतरी
मुंबई : देश की दूसरी सबसे बडी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,992 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 25 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. मार्च 2014 में […]
मुंबई : देश की दूसरी सबसे बडी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,992 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 25 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी 23.2 प्रतिशत बढ़कर 12,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,454 करोड़ रुपये थी. बेंगलूर स्थित कंपनी के सह-संस्थापक एन आर नारायमणूर्ति के कंपनी में दोबारा पदभार संभालने के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 7 से 9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है.
आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ डॉलर मूल्य में 9.7 प्रतिशत बढ़कर 48.7 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जबकि उसकी आय 7.9 प्रतिशत बढ़कर 2.09 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. वित्त वर्ष 2013-14 में कंपनी का मुनाफा 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1.75 अरब डालर हो गया जबकि आय पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 11.5 प्रतिशत बढ़कर 8.2 अरब डालर हो गई.
इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एस डी शिबूलाल ने एक बयान में कहा मुझे खुशी है कि हम पूरे साल के दौरान अपनी वृद्धि दर दोगुनी करने में कामयाब रहे हालांकि 2013-14 की आखिरी तिमाही के दौरान प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा कि इन्फोसिस ने अगले साल के दौरान आय में 7-9 प्रतिशत (डालर के लिहाज से) की वृद्धि का लक्ष्य रखा है और अपने कारोबार में अनिवार्य निवेश कर वृद्धि की रफ्तार बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
इधर अक्तूबर से दिसंबर 2013 की तिमाही का मुनाफा 4.1 प्रतिशत बढकर 2,875 करोड रपए हो गया जबकि आय 1.2 प्रतिशत घटकर 13,026 करोड रपए थी. वित्त वर्ष 2013-14 में मुनाफा 13 प्रतिशत बढकर 10,648 करोड़ रुपये जबकि आय 24.2 प्रतिशत बढ़कर 50,133 करोड़ रुपये रहा. उत्तरी अमेरिका का आय में 59.8 प्रतिशत का योगदान रहा जबकि यूरोप का 25.2 प्रतिशत, भारत का 2.6 प्रतिशत और शेष विश्व का 12.4 प्रतिशत रहा.
इन्फोसिस ने आखिरी तिमाही में 10,997 कर्मचारियों को नियुक्त किया जबकि पूरे वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान 39,985 कर्मचारियों की नियुक्ति की इसलिए इन्फोसिस के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,60,405 रही. इन्फोसिस और इसकी सहयोगी कंपनियों ने तिमाही के दौरान 50 ग्राहक जोडे और पूरे साल के दौरान जुडे वाले नए ग्राहकों की संख्या 238 रही.
नकदी और नकदी तुल्य परिसंपत्तियों, बिक्री योग्य वित्तीय परिसंपत्तियों, जमा प्रमाणपत्र और सरकारी बांड को मिलाकर 2013-13 में कंपनी की कुल नकदी संपत्ति 30,251 करोड रपए रही. कंपनी ने निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 43 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.