15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद मायाराम नये वित्त सचिव नियुक्त

नयी दिल्ली : आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम को नया वित्त सचिव नामित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मायाराम को वित्त सचिव नामित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.’’ मायाराम 1978 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और वह […]

नयी दिल्ली : आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम को नया वित्त सचिव नामित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मायाराम को वित्त सचिव नामित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.’’ मायाराम 1978 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और वह 2012 से आर्थिक मामलों के सचिव हैं. वह इस विभाग का काम देखते रहेंगे.

सुमित बोस के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद से वित्त सचिव का पद खाली था. वित्त मंत्रालय के अन्य सचिवों में व्यय सचिव आर पी वाटल, राजस्व सचिव राजीव टकरु, विनिवेश सचिव रवि माथुर और वित्तीय सेवा सचिव जी एस संधू शामिल हैं. वित्त सचिव, मंत्रालय का वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी होता है जो मंत्रलय के विभिन्न विभागों के कामकाज में समन्वय रखता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें