निफ्टी नयी ऊंचाई पर, सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसला

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवारको लगातार तीसरे दिन कायम रहा. कंपनियों के तिमाही नतीजों का लेकर उत्साह तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से निफ्टी 10,234.45 अंक के नये रिकाॅर्ड पर पहुंच गया. हालांकि, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया. ब्रोकरों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 6:52 PM

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला मंगलवारको लगातार तीसरे दिन कायम रहा. कंपनियों के तिमाही नतीजों का लेकर उत्साह तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से निफ्टी 10,234.45 अंक के नये रिकाॅर्ड पर पहुंच गया. हालांकि, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया. ब्रोकरों ने कहा कि इस सप्ताह दिवाली त्योहार की वजह से काम के दिन कम होने से निवेशक बाजार के कुछ नीचे खिसकने की आशंका से अधिक दाव लगाने से बच रहे हैं.

निफ्टी की शुरुआत 10,227.65 अंक पर कुछ कमजोरी के साथ हुई पर एक समय यह 10,251.85 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी ने सोमवार को कारोबार के दौरान का उच्च स्तर 10,242.95 अंक छुआ था. हालांकि, कुछ शेयरों में मौजूदा स्तर पर बिकवाली के जोर से सेंसेक्स एक समय 10,212.60 अंक तक गिर गया था. अंत में यह 3.60 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,234.45 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. वहीं, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 32,699.86 अंक के दिन के कारोबार के उच्चस्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 24.48 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 32,609.16 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स ने 32,687.32 अंक का कारोबार के दौरान उच्चस्तर छुआ था.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, दूसरी तिमाही के नतीजों की सही तस्वीर छुट्टियों के बाद सामने आयेगी. संवत, 2074 को लेकर निवेशक आशान्वित हैं. उन्हें कंपनियों के नतीजों में सुधार की उम्मीद है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 272.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 29.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

सेंसेक्स की कंपनियों में सिप्ला में सबसे अधिक 4.09 प्रतिशत का लाभ रहा. भारती एयरटेल का शेयर 2.86 प्रतिशत चढ़ गया. अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, बजाज आॅटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, एलएंडटी, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी के शेयर 2.06 प्रतिशत तक चढ़ गये. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में दूरसंचार में सबसे अधिक 2.77 प्रतिशत का लाभ रहा. रीयल्टी 0.79 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.74 प्रतिशत, पूंजीगत सामान 0.43 प्रतिशत, पीएसयू 0.41 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा 0.38 प्रतिशत, धातु 0.25 प्रतिशत तथा बिजली 0.17 प्रतिशत के लाभ में रहा. आइटी, बैंक और टिकाऊ उपभोक्ता सामान खंड के सूचकांक नुकसान में रहे. स्मॉलकैप में 0.53 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.40 प्रतिशत की बढ़त रही. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसंग 0.02 प्रतिशत चढ़ गया. चीन का शांगहाय 0.19 प्रतिशत टूट गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिला जुला रुख था.

दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार शाम साढ़े छह से साढ़े सात तक

उधर, बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में दिवाली के दिन 19 अक्तूबर को मुहूर्त कारोबार आयोजित किया जायेगा. दोनों शेयर बाजारों ने बताया कि मुहूर्त कारोबार शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक होगा. वहीं कारोबार की शुरुआत से पहले का सत्र 6:15 बजे आयोजित किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version