संवत 2073 में सेंसेक्स 16.6 प्रतिशत चढ़ा, निवेशकों की पूंजी 25 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

मुंबई : शेयर बाजार बुधवार को स्थिर रुख के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर से कुछ टूट कर बंद हुए. हालांकि, सेंसेक्स ने संवत 2073 में 16 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की. इससे निवेशकों की पूंजी 25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. हिंदू संवत वर्ष 2073 में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 4,642.84 अंक या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 6:57 PM

मुंबई : शेयर बाजार बुधवार को स्थिर रुख के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर से कुछ टूट कर बंद हुए. हालांकि, सेंसेक्स ने संवत 2073 में 16 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की. इससे निवेशकों की पूंजी 25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. हिंदू संवत वर्ष 2073 में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 4,642.84 अंक या 16.61 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 1,572.85 अंक या 18.20 प्रतिशत लाभ में रहा. वहीं, बुधवार के सत्र में नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसल कर 23.60 अंक या 0.23 प्रतिशत टूट कर 10,210.85 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 10,175.75 से 10,236.45 अंक के दायरे में रहा. वहीं, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 32,518.56 अंक पर कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 32,462.85 अंक तक नीचे आया. अंत में यह 24.81 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 32,584.35 अंक पर बंद हुआ.

मंगलवारके कारोबार में सेंसेक्स 24.48 अंक टूटा था. लंबे दिवाली सप्ताहांत की वजह से निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा रुपया कमजोर होने से भी धारणा प्रभावित हुई. बीएसइ और एनएसइ में गुरुवारको दिवाली के मौके पर शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक विशेष मुहूर्त कारोबार का आयोजन किया जायेगा. शेयर बाजार शुक्रवार को दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, एनपीए बैंकों के नतीजों में प्रमुख विषय बने रहे. इससे बैंकिंग खंड के शेयर दबाव में रहे. हालांकि, बाजार उम्मीद कर रहा है कि आगामी दिनों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मोर्चे पर कुछ अधिक सकारात्मकता देखने को मिलेगी. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 9.52 प्रतिशत की गिरावट आयी. सितंबर तिमाही में बैंक का डूबा कर्ज बढ़ा है. निजी क्षेत्र के बैंक का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ करीब 36 प्रतिशत बढ़ कर 432 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, इस दौरान बैंक की गैर निष्पादित आस्तियों में इजाफा हुआ है.

अन्य कंपनियों में आइसीआइसीआई बैंक, सिप्ला, एसबीआइ, ल्यूपिन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज आॅटो, हीरो मोटोकार्प, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एलएंडटी और टाटा स्टील के शेयर 3.96 प्रतिशत तक टूट गया. वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 4.52 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं, विप्रो में 1.92 प्रतिशत का लाभ रहा. मंगलवारको विप्रो का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत बढ़ा था. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में दूरसंचार में 1.86 प्रतिशत की गिरावट आयी. बैंकेक्स 1.79 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा 0.80 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी 0.67 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता सामान 0.57 प्रतिशत, धातु 0.51 प्रतिशत, वाहन 0.41 प्रतिशत तथा आइटी 0.35 प्रतिशत नीचे आया. स्मॉलकैप में 0.02 प्रतिशत की गिरावट आयी. वहीं, मिडकैप 0.01 प्रतिशत चढ़ा. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवारको 484.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 809.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट रही. वहीं, यूरोपीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के रख के साथ हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version