15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव संवत के पहले सत्र में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक गिरा

मुंबई : नव संवत 2074 के पहले सत्र में गुरुवार को प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही. संवत की शुरुआत के मौके पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 194.39 अंक गिरकर 32,389.96 अंक पर तथा निफ्टी 64.30 अंक फिसलकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का […]

मुंबई : नव संवत 2074 के पहले सत्र में गुरुवार को प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही. संवत की शुरुआत के मौके पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 194.39 अंक गिरकर 32,389.96 अंक पर तथा निफ्टी 64.30 अंक फिसलकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूत होकर 32,656.75 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान निवेशकों के नया खाता खोलने के लिए की गयी सांकेतिक खरीद के कारण यह 32,663.06 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. हालांकि यूरोपीय बाजारों के गिरकर खुलने और मुनाफावसूली के लिए हुई बिकवाली के कारण यह 32,319.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया. कारोबार की समाप्ति पर अंतत: सेंसेक्स 194.39 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 32,389.96 अंक पर बंद हुआ.

पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 49.29 अंक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इसी तरह 10,211.95 अंक के उच्चतम स्तर और 10,123.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: 64.30 अंक यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ.

पिछले संवत 2073 में सेंसेक्स कुल 4,642.84 अंक यानी 16.61 प्रतिशत मजबूत हुआ था. निफ्टी 1,572.85 अंक यानी 18.20 प्रतिशत की बढ़त लेने में कामयाब रहा था. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने फायदे में खाता खोलने को लेकर मुनाफावसूली की जिससे शेयर बाजार लुढ़क गये. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों के स्पेन के राजनीतिक संकट गहराने से कमजोर शुरुआत करने से भी इनके ऊपर दबाव रहा.

मुहूर्त कारोबार में बीएसई में बैंकिंग, धातु, पीएसयू, ढांचागत संरचना, पावर, तेल एवं गैस, ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, हेल्थकेयर, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी समूहों में गिरावट रही. दोनों प्रमुख शेयर बाजार दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर कल बंद रहेंगे.

वैश्विक स्तर पर फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.63 प्रतिशत, पेरिस का सीएसी 40 0.54 प्रतिशत और लंदन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत गिरावट में खुला. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 1.92 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ. हालांकि जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें