स्पाइसजेट,इंडिगो ने ईंधन अधिभार को मूल किराये में जोडा

मुंबई : बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट और इंडिगो ने ईंधन अधिभार को आज मूल किराए में मिला दिया. इन कंपनियों का कहना है कि इससे मौजूदा किराया ढांचा सरल होगा. इससे पहले, घरेलू एयरलाइंस के हवाई टिकट में विभिन्न खंड हुआ करते थे जिसमें मूल किराया, ईंधन अधिभार, उपयोक्ता विकास शुल्क व करों आदि का अलग.अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2014 7:42 AM

मुंबई : बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट और इंडिगो ने ईंधन अधिभार को आज मूल किराए में मिला दिया. इन कंपनियों का कहना है कि इससे मौजूदा किराया ढांचा सरल होगा. इससे पहले, घरेलू एयरलाइंस के हवाई टिकट में विभिन्न खंड हुआ करते थे जिसमें मूल किराया, ईंधन अधिभार, उपयोक्ता विकास शुल्क व करों आदि का अलग.अलग ब्यौरा दिया होता था.

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘ टिकट मूल्य निर्धारण और किराए के ब्यौरे को और अधिक आसान व पारदर्शी बनाने के लिए ईंधन अधिभार को कुल मूल्य निर्धारण से हटाकर मूल किराए में जोड दिया गया है.’’ कंपनी ने कहा कि इस निर्णय की सूचना विमानन नियामक डीजीसीए को पहले ही दे दी गई है. इसी तरह, इंडिगो की वेबसाइट पर दिए गए ब्यौरे में ईंधन अधिभार को मूल किराए में जोडकर दिखाया गया है. हालांकि, गोएयर और एयर इंडिया अब भी ईंधन अधिभार को टिकट मूल्य में अलग से प्रदर्शित कर रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version