मोटोरोला के इंटरप्राइज कारोबार का 3.45 अरब डालर में अधिग्रहण करेगी जेबरा टेक
वाशिंगटन : वायरलेस उत्पाद बनाने वाली कंपनी जेबरा टेक्नोलॉजीज ने मोटोरोला सॉल्यूशंस के इंटरप्राइज कारोबार का 3.45 अरब डालर में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह सौदा पूर्ण रुप से नकद में होगा. जेबरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडर्स गुस्ताफसन ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से जेबरा साल्यूशंस प्रदाता क्षेत्र में अग्रणी कंपनी हो जाएगी. […]
वाशिंगटन : वायरलेस उत्पाद बनाने वाली कंपनी जेबरा टेक्नोलॉजीज ने मोटोरोला सॉल्यूशंस के इंटरप्राइज कारोबार का 3.45 अरब डालर में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह सौदा पूर्ण रुप से नकद में होगा.
जेबरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडर्स गुस्ताफसन ने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण से जेबरा साल्यूशंस प्रदाता क्षेत्र में अग्रणी कंपनी हो जाएगी. इससे जेबरा की प्रौद्योगिकी उन्नयन के क्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी.’’जेबरा ने 2013 में एक अरब डालर का कारोबार किया था. कंपनी बारकोड्स व स्मार्ट टैग जैसे प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.