कर्मचारियों के लिए वीआरएस वैकल्पिक:नोकिया
चेन्नई : फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज कहा कि उसके श्रीपेरंबुदूर संयंत्र के कर्मचारियों के लिए पेश की गई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना :वीआरएस: वैकल्पिक है. यह कर्मचारियों को तय करना है कि वे इसे लें या नहीं.कर्मचारियों का आरोप है कि उन पर वीआरएस योजना स्वीकार करने के लिए दबाव डाला जा रहा […]
चेन्नई : फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज कहा कि उसके श्रीपेरंबुदूर संयंत्र के कर्मचारियों के लिए पेश की गई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना :वीआरएस: वैकल्पिक है. यह कर्मचारियों को तय करना है कि वे इसे लें या नहीं.कर्मचारियों का आरोप है कि उन पर वीआरएस योजना स्वीकार करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. नोकिया ने कहा है, ‘‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह योजना वैकल्पिक है. वीआरएस लेना है या नहीं, यह कर्मचारियों को तय करना है.’’
कर्मचारी यूनियन के नेता ने इससे पहले प्रेट्र से कहा था, ‘‘नोकिया के श्रीपेरंबुदूर संयंत्र में 8,000 कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी यहां अपना परिचालन कम कर रही है और उसके कर्मचारियों के लिए वीआरएस की घोषणा की है. कर्मचारियों पर वीआरएस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है.’’ आज यहां हुई बैठक में नोकिया इंडिया कर्मचारी यूनियन ने इस मामले में तमिलनाडु सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की. यूनियन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार सख्ती से कंपनी प्रबंधन को यह निर्देश दे कि इस योजना को वैकल्पिक बनाया जाए, अनिवार्य नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.