राजधानी में टिकट कन्फर्म नहीं होने पर एयर इंडिया में कर सकते हैं सफर !
नयी दिल्ली : अगर आपका टिकट राजधानी एक्सप्रेस में कंफर्म नहीं हो पा रहा है तो जल्द ही एयर इंडिया आपको हवाई सफर करने का मौका दे सकती है. रेलवे और एयर इंडिया मिलकर इस तरह की स्कीम की घोषणा कर सकती है.राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों की एसी -1 व एसी -2 की टिकट कंफर्म […]
नयी दिल्ली : अगर आपका टिकट राजधानी एक्सप्रेस में कंफर्म नहीं हो पा रहा है तो जल्द ही एयर इंडिया आपको हवाई सफर करने का मौका दे सकती है. रेलवे और एयर इंडिया मिलकर इस तरह की स्कीम की घोषणा कर सकती है.राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों की एसी -1 व एसी -2 की टिकट कंफर्म नहीं तो यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे. हालांकि यह योजना पुरानी है और जब इस प्रस्ताव को एयर इंडिया ने रेलवे के समक्ष रखा था तो इस प्रस्ताव पर रेलवे ने कोई सकरात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अब एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन आश्विनी लोहानी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद लोहानी ने एक बार फिर से इस योजना को हरी झंडी देने की बात कही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.