28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : चौतरफा लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का क्रम गुरुवारकाे भी जारी रहा. इस महीने के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति के चलते लिवाली बढ़ने और कंपनियों के बेहतर परिणाम की उम्मीद में सेंसेक्स व निफ्टी नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुए. बीएसइ का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.63 […]

मुंबई : चौतरफा लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का क्रम गुरुवारकाे भी जारी रहा. इस महीने के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति के चलते लिवाली बढ़ने और कंपनियों के बेहतर परिणाम की उम्मीद में सेंसेक्स व निफ्टी नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुए. बीएसइ का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.63 अंक चढ़ कर 33,147.13 अंक, जबकि एनएसइ का निफ्टी 48.45 अंक की तेजी के साथ 10,343.80 अंक के नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ. दोनों सूचकांक बुधवार को भी नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुए थे.

ब्रोकरों का कहना है कि सटोरियों ने अक्तूबर डेरीवेटिव सौदों की अवधि समाप्त होने के मद्देनजर बकाया सौदों की डिलीवरी के निपटान वास्ते लिवाली की जिससे बाजार को बल मिला. सरकार ने अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए दो दिन पहले ही नौ लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है जिससे बाजार धारणा मजबूत हुई.

बीएसइ का सेंसेक्स सुबह 33,025.17 अंक पर कमजोर खुला. मुनाफा बिकवाली के चलते कारोबार के दौरान यह 32,835.06 अंक तक टूटा, हालांकि बाद में लिवाली के जोर पकड़ने से यह 33,196.17 अंक तक मजबूत होने के बाद अंतत: 33,147.13 अंक पर बंद हुआ, जो बुधवार की तुलना में 104.63 अंक की तेजी दर्शाता है. सेंसेक्स बुधवार को भी नये रिकाॅर्ड स्तर 33,042.50 अंक पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेसेंक्स 764.20 अंक मजबूत हुआ है. इसी तरह एनएसइ का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,355.65 अंक और 10,271.85 अंक के दायरे में रहने के बाद अंतत: 48.45 अंक की मजबूती के साथ 10,343.80 अंक के नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी रिकाॅर्ड 10,295.35 अंक पर बंद हुआ था.

जियोजित फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर के अनुसार कंपनियों की आय में सुधार के संकेत ने बाजार को बल दिया. लिवाली समर्थन से पीएनबी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, कोटक बैंक व एचडीएफसी बैंक की अगुवाई में बैकिंग खंड के शेयर 5.60 प्रतिशत तक मजबूत हुए. सरकार द्वारा बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की नयी पूंजी डाले जाने की घोषणा से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. हालांकि, एसबीआइ का शेयर गुरुवार को 1.25 प्रतिशत टूटा. मजबूती के साथ बंद हुए अन्य प्रमुख शेयरों में सिप्ला, मारुति, टाटा स्टील, एलएंडटी, सन फार्मा, बजाज आॅटो, इंफोसिस, कोल इंडिया, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा व रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें