12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंसे कर्ज से ICICI बैंक को भारी चपत, दूसरी तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत घटा

मुंबई : देश के सबसे बडे निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 30 प्रतिशत गिरकर 2,071.38 करोड रूपये रह गया. बैंक के मुनाफे में इस गिरावट का कारण फंसे हुए कर्ज रहा. पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 2,979 करोड़ रुपये रहा था.आईसीआईसीआई बैंक ने बयान […]

मुंबई : देश के सबसे बडे निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 30 प्रतिशत गिरकर 2,071.38 करोड रूपये रह गया. बैंक के मुनाफे में इस गिरावट का कारण फंसे हुए कर्ज रहा. पिछले वर्ष जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 2,979 करोड़ रुपये रहा था.आईसीआईसीआई बैंक ने बयान में कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 30,191 करोड रपये रह गई है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 32,435 करोड रपये रही थी.

आलोच्य तिमाही के लिए बैंक का एकल लाभ 34 प्रतिशत गिरकर 2,058 रुपये रह गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 3,102 करोड रुपये रहा था. इसी तरह बैंक की कुल एकल आय 22,756 करोड रुपये से गिरकर 18,763 करोड रुपये रह गई है. बैंक की ब्याज से होने वाली कुल आय इस दौरान नौ प्रतिशत बढकर 5,709 करोड़ रुपये हो गई है, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कुल ब्याज आय 5,253 रही थी. आईसीआईसीआई बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या डूब हुआ कर्ज पिछले साल 6.12 प्रतिशत के मुकाबले बढकर 7.87 प्रतिशत हो गया है. इसी तरह कुल एनपीए पिछले वित्तीय वर्ष में 3.21 प्रतिशत की तुलना में बढकर 4.43 प्रतिशत हो गया है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें