11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सालों में रेलवे करेगा 9,75000 करोड़ का निवेश, मिलेंगी दस लाख नौकरियां

मुंबई : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे अगले पांच साल में 9,75000 करोड़ से अधिक के निवेश की योजना बना रही है. इससे 10 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे. अगस्त में रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले गोयल ने कहा कि वह रेलवे को नयी दिशा देने की कोशिश कर रहे […]

मुंबई : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे अगले पांच साल में 9,75000 करोड़ से अधिक के निवेश की योजना बना रही है. इससे 10 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे. अगस्त में रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले गोयल ने कहा कि वह रेलवे को नयी दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा, अगले पांच साल में रेलवे अकेले 150 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगी और अगर इसे रोजगार में वृद्धि के रूप में देखे तो केवल इस क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे.

गरीबी से मुकाबले के लिए जरूरी है ऊंची आर्थिक वृद्धि, मजबूत नागरिक समूह : जेटली

गोयल ने अखबर एकोनामिक टाइम्स द्वारा आयाजित पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे सरकार के सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के एजेंडे को आक्रमक तरीके से आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर जोर से स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है.गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय रेल लाइन के पूर्ण रुप से विद्युतीकरण के काम को चार साल में ही पूरा करने पर ध्यान दे रही जबकि पूर्व योजना के मुताबिक इसे 10 साल में पूरा किया जाना था. इससे घाटे में चल रही रेलवे को अपनी लागत में करीब 30 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण पहल से रेलवे को ईंधन बिल में सालाना करीब 10,000 करोड रुपये की बचत में मदद मिलेगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें