सुप्रीम कोर्ट ने कहा-यूनिटेक के एमडी को 750 करोड़ रुपये जमा कराने पर ही जमानत पर विचार

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायलय ने सोमवार को कहा कि यूनिटेक लि के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा की जमानत याचिका पर तभी विचार किया जायेगा जब उसकी रियल एस्टेट फर्म दिसंबर के अंत तक 750 करोड़ रुपये जमा करा देगी. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 6:22 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायलय ने सोमवार को कहा कि यूनिटेक लि के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा की जमानत याचिका पर तभी विचार किया जायेगा जब उसकी रियल एस्टेट फर्म दिसंबर के अंत तक 750 करोड़ रुपये जमा करा देगी. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जमा करायी जानेवाली यह धनराशि मकान के उन खरीदारों को दी जायेगी जो अपना धन वापस चाहते हैं.

पीठ ने तिहाड़ जेल प्राधिकारियों से कहा कि संजय चंद्रा की अपनी कंपनी के अधिकारियों, फाइनेंसरों और वकीलों से मुलाकात की सुविधा मुहैया करायें, ताकि वह मकान खरीदारों को पैसा लौटाने और निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था कर सकें. इस मामले में न्याय मित्र की भूमिका निभा रहे वकील पवन श्री अग्रवाल ने पीठ से कहा कि रियल एस्टेट फर्म को मकान खरीदारों को पैसा लौटाने और निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिये करीब दो हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता है.

संजय चंद्रा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने पीठ से कहा कि उन्होंने पैसा लौटाने और परियोजनाओं को पूरा करने के बारे में एक योजना दी है और इसके लिए उन्हें समय चाहिए. शीर्ष अदालत ने इस मामले को जनवरी के दूसरे सप्ताह के लिए सूचीबद्ध करते हुए चंद्रा को न्यायालय की रजिस्ट्री में 750 करोड़ रुपये जमा कराने के बाद इसका उल्लेख करने की छूट प्रदान की.

शीर्ष अदालत ने 23 अक्तूबर को तिहाड़ जेल में बंद संजय चंद्रा से कहा था कि वह धन वापस चाहनेवाले परेशानहाल मकान खरीदारों को धन लौटाने के लिए 1865 करोड़ रुपये में से एक हजार रुपये न्यायालय की रजिस्ट्री में जमा करायें. न्यायालय ने रियल एस्टेट फर्म से यह भी जानना चाहा था कि वह खरीदारों को धन लौटाने और अपनी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अपनी संपत्तियों की नीलामी क्यों नहीं करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version