शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई से फिसला, टाटा स्टील और HDFC के शेयर में बढ़त

मुंबई : कमजोर एशियाई रूख से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया. अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दो दिन की बैठक पर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 10:47 AM

मुंबई : कमजोर एशियाई रूख से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया. अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दो दिन की बैठक पर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 66.99 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 33,199.17 अंक पर आ गया. कल यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 33,266.16 अंक पर बंद हुआ था. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 876.19 अंक चढा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.60 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 10,341.05 अंक पर कारोबार कर रहा था.
कल यह 10,363.65 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. इन्फोसिस, कोल इंडिया, ल्यूपिन और एसबीआई जैसी बडी कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. हालांकि एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो और हीरो मोटोकार्प के शेयर बढत में चल रहे थे, जिससे बाजार की गिरावट सीमित रही. शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार नुकसान में चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version