लंदन: मोबाइल उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अमेरिका तथा यूरोप के कुछ देशों के ग्राहकों को परामर्श जारी कर लूमिया टैबलेट 2520 के बैटरी चार्जर से इलेक्ट्रिक करंट लगने के खतरे की चेतावनी दी है. कंपनी के अनुसार इसमें कुछ गडबडी है जिसे उसने किसी अन्य कंपनी से तैयार कराया है. आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली के दौरान नोकिया को एसी-300 चार्जर को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता हुई है. इस चार्जर को उसके लिए किसी दूसरे आपूर्तिकर्ता ने बनाया है.
नोकिया ने बयान में कहा, ‘‘ कुछ परिस्थितियों में चार्जर के प्लग का प्लास्टिक कवर ढीला और अलग हो सकता है. अगर यह ढीला और अलग होता है तो प्लग बिजली के सॉकेट में लगे होने पर करंट लग सकता है.’’ लूमिया 2520 नोकिया का पहला टैबलेट है जिसे अक्तूबर में पेश किया गया था.इसे अभी भारत में पेश नहीं किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.