29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Vs Docomo : डोकोमो को टाटा से 1.2 अरब डॉलर मिले

नयी दिल्ली: जापानी कंपनी एनटीटी डोकोमो को टाटा संस से 1.2 अरब डॉलर (144.9 अरब येन) प्राप्त हो गये हैं. इससे दोनों कंपनियों के बीच उनके भारत में दूरसंचार संयुक्त उद्यम को लेकर दो साल से जारी विवाद समाप्त हो गया है. अपनी वेबसाइट पर बयान में एनटीटी डोकोमो ने कहा कि उसे दिल्ली उच्च […]

नयी दिल्ली: जापानी कंपनी एनटीटी डोकोमो को टाटा संस से 1.2 अरब डॉलर (144.9 अरब येन) प्राप्त हो गये हैं. इससे दोनों कंपनियों के बीच उनके भारत में दूरसंचार संयुक्त उद्यम को लेकर दो साल से जारी विवाद समाप्त हो गया है.

अपनी वेबसाइट पर बयान में एनटीटी डोकोमो ने कहा कि उसे दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप टाटा संस से 1.2 अरब डॉलर का भुगतान मिल गया है.

यह भुगतान डोकोमो को टाटा टेलीसर्विसेज में उसकी हिस्सेदारी के लिए किया गया है. डोकोमो को मिली 144.9 अरब येन की राशि मध्यस्था फैसले के अनुरूप मिली है.

इसमें ब्याज और अन्य लागत भी शामिल है. यह राशि प्राप्त होने के साथ टीटीएसएल में डोकोमो के सभी शेयर टाटा संस और उसके द्वारा अधिकृत कंपनियों को स्थानांतरित हो जायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें