नोकिया के शीर्ष तीन बाजारों में भारत शामिल

नयी दिल्ली: नोकिया ब्रांड के तहत स्मार्टफोन एवं फीचर फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि बाजार में उतरने के 11 महीने के भीतर ही भारत उसके शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में शामिल हो गया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्लोरियन सेइचे ने कहा, हमने अपना सफर महज 11 महीने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 9:57 PM

नयी दिल्ली: नोकिया ब्रांड के तहत स्मार्टफोन एवं फीचर फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि बाजार में उतरने के 11 महीने के भीतर ही भारत उसके शीर्ष तीन वैश्विक बाजारों में शामिल हो गया है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्लोरियन सेइचे ने कहा, हमने अपना सफर महज 11 महीने पहले शुरू किया. भारत अभी ही हमारे शीर्ष तीन बाजारों में शामिल हो गया है.

यहां देश के आकार तथा अतीत में नोकिया ब्रांड की रही पकड़ के कारण इसमें हमारा शीर्ष बाजार बनने की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने स्मार्टफोन एवं फीचर फोन श्रेणी में 11 मॉडल पेश किया है.

देश के विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों को देखते हुए ये उत्पाद विभिन्न मूल्य श्रेणी के हैं. कंपनी के दो अन्य शीर्ष बाजार रूस और इंडोनेशिया हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version