प्याज फिर निकालने लगे आंसू, टमाटर भी हुआ लाल, थाली से सब्जी गायब

रांची/धनबाद : महंगाई से खाने का जायका बिगड़ गया है. सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है. बाजार में एक-दो सब्जी को छोड़कर लगभग सभी सब्जियों की कीमत 40 रुपये किलो से अधिक है. प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. दो दिन पहले 36 रुपये किलो बिकनेवाला प्याज आज 40 रुपये किलो तक पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 10:11 AM

रांची/धनबाद : महंगाई से खाने का जायका बिगड़ गया है. सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है. बाजार में एक-दो सब्जी को छोड़कर लगभग सभी सब्जियों की कीमत 40 रुपये किलो से अधिक है. प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. दो दिन पहले 36 रुपये किलो बिकनेवाला प्याज आज 40 रुपये किलो तक पहुंच गया है. कहीं-कहीं 44 रुपये किलो तक भी.

कारोबारियों की मानें तो सरकार की गलत नीति के कारण प्याज की कीमत बढ़ रही है. एमपी सरकार ने प्याज का स्टॉक कर लिया, लेकिन समय पर बाजार में नहीं उतारा. लिहाजा हजारों क्विंटल प्याज गोदाम में सड़ गया. प्याज की आवक बाजार में कम है. फिलवक्त नासिक से प्याज आ रहा है. होलसेल मंडी में 35-36 रुपये किलो ग्राम प्याज है. जबकि रिटेल बाजार में प्याज 40 से 44 रुपये किलो बिक रहा है.

टमाटर भी हुआ लाल

टमाटर के भाव कम नहीं हो रहे हैं. मटर भी बाजार में आ गया है. हालांकि इसकी कीमत आमलोगों के बस में नहीं है. बाजार में मटर 80 से 100 रुपये किलो है. फूलगोभी, पत्ता गोभी, भिंडी, करैला के भाव भी तेज हैं. और तो और साग (पालक हो या गेंधारी) भी 40 रुपये किलो बिक रहे हैं.

बाजार पर एक नजर

नया आलू : 40-45 रुपये किलो

मटर : 80-100 रुपये किलो

टमाटर : 40-50 रुपये किलो

भिंडी : 40 रुपये किलो

करैला : 40 रुपये किलो

प्याज : 40-44 रुपये किलो

गोभी- 30-40 रुपये पीस

धनिया पत्ता : 400 रुपये किलो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version