15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी सुगमता में शानदार प्रदर्शन से रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर बाजार

मुंबई : कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार के बाद आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,451.29 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचगया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,400 अंक के पार हुआ. दिन के 10.20बजे सेंसेक्स 366 अंक चढ़ कर 33579 अंक पर कारोबार कर […]

मुंबई : कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार के बाद आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,451.29 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचगया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,400 अंक के पार हुआ. दिन के 10.20बजे सेंसेक्स 366 अंक चढ़ कर 33579 अंक पर कारोबार कर रह था, जबकि निफ्टी96 अंक चढ़ कर 10432 अंक पर कारोबार कर रहा था. यहदोनों सूचकांकों का अबतक का सर्वोच्च स्तर है.

निफ्टी पर आज एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ बैंक, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप परफॉर्मर बने हैं. इनके शेयर खबर लिखे जाने तक साढ़े सात से डेढ़ प्रतिशत तक ऊपर हैं. वहीं, डॉ रेड्डी, इन्फ्राटेल, यूपीएल, टीसीएस एवं जी लिमिटेड जैसे कंपनियों के शेयर लगभग दो से एक प्रतिशत तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें