मुंबई : कारोबार सुगमता में भारत की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार के बाद आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33,451.29 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचगया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,400 अंक के पार हुआ. दिन के 10.20बजे सेंसेक्स 366 अंक चढ़ कर 33579 अंक पर कारोबार कर रह था, जबकि निफ्टी96 अंक चढ़ कर 10432 अंक पर कारोबार कर रहा था. यहदोनों सूचकांकों का अबतक का सर्वोच्च स्तर है.
निफ्टी पर आज एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ बैंक, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप परफॉर्मर बने हैं. इनके शेयर खबर लिखे जाने तक साढ़े सात से डेढ़ प्रतिशत तक ऊपर हैं. वहीं, डॉ रेड्डी, इन्फ्राटेल, यूपीएल, टीसीएस एवं जी लिमिटेड जैसे कंपनियों के शेयर लगभग दो से एक प्रतिशत तक गिरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.