अक्टूबर में मारुति की बिक्री में 9.5 फीसदी का हुआ इजाफा
नयी दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआर्इ) की अक्टूबर महीने में बिक्री 9.5 फीसदी बढ़कर 1,46,446 इकाई पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान महीने में 1,33,793 इकाई थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि माह के दौरान उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.9 फीसदी बढ़कर 1,36,000 इकाई पर […]
नयी दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआर्इ) की अक्टूबर महीने में बिक्री 9.5 फीसदी बढ़कर 1,46,446 इकाई पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान महीने में 1,33,793 इकाई थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि माह के दौरान उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.9 फीसदी बढ़कर 1,36,000 इकाई पर पहुंच गयी, जो पिछले साल अक्तूबर में 1,23,764 इकाई रही थी.
इसे भी पढ़ेंः मारुति सुजुकी की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी
कंपनी की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार, मिनी कार क्षेत्र में आॅल्टो और वैगन आर की बिक्री इस दौरान 4.2 फीसदी घटकर 32,490 इकाई पर आ गयी, जो अक्टूबर, 2016 में 33,929 इकाई रही थी. वहीं, कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, डिजायर, एस्टिलो और बलेनो की बिक्री 24.7 फीसदी घटकर 62,480 इकाई पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान महीने में 50,116 इकाई रही थी. मध्यम आकार खंड में सियाज की बिक्री 35.4 फीसदी घटकर 4,107 इकाई पर आ गयी.
इसके अलावा, यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 29.8 फीसदी बढ़कर 23,382 इकाई पर पहुंच गयी, जो अक्टूबर, 2016 में 18,008 इकाई रही थी. कंपनी की वैन ओमनी और ईको की बिक्री भी मामूली घटकर 12,669 इकाई पर आ गयी. अक्टूबर में मारुति का निर्यात 4.2 फीसदी बढ़कर 10,446 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,029 इकाई रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.