22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबार सुगमता रैंकिंग में सुधार से सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में सुधार को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 387 अंक उछल कर 33,600 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. एनएसइ निफ्टी भी पहली बार कारोबार के दौरान 10,450 अंक से […]

मुंबई : विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में सुधार को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 387 अंक उछल कर 33,600 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. एनएसइ निफ्टी भी पहली बार कारोबार के दौरान 10,450 अंक से ऊपर निकल गया. विश्वबैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कारोबार सुगमता के मामले में भारत 30 पायदान की छलांग लगाते हुए 100वें स्थान पर पहुंच गया. साथ ही आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में 5.2 प्रतिशत रही जो छह महीने का उच्च स्तर है. इसके अलावा वैश्विक बाजार में तेजी से भी बाजार को बल मिला.

तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स 387.14 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,600.27 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. इससे पहले, 30 अक्तूबर को यह 33,266.16 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में मंगलवारको 53.03 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. इसी प्रकार, 50 शेयरोंवाला नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 10,450 अंक को पार करता हुआ 10,451.65 पर पहुंच गया. इस पहले निफ्टी का रिकाॅर्ड स्तर 10,384.50 अंक था. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 105.20 अंक की मजबूती के साथ 10,440.50 अंक पर बंद हुआ. कुछ और कंपनियों के बेहतर परिणाम से भी कारोबारी धारणा को बल मिला.

व्यापारियों के अनुसार दूरसंचार, बैंक, जमीन-जायदाद, धातु, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों तथा सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी. इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश से भी धारणा को बल मिला. सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल आठ प्रतिशत उछल कर सर्वाधिक लाभ में रही. हालांकि, कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में लगातार छठी तिमाही में गिरावट दर्ज की गयी. सितंबर तिमाही में इसमें 76.5 प्रतिशत की गिरावट आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें