मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे बड़े रईस, चीन के हुइ को पीछे छोड़ा

भारत के सबसे बड़ेधन कुबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. फोर्ब्स मैगजीन की रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने 42.1 अरब डॉलर (लगभग 2 लाख 73 हजार 650 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ चीन के हुइ यान को पीछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 10:16 AM

भारत के सबसे बड़ेधन कुबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं.

फोर्ब्स मैगजीन की रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने 42.1 अरब डॉलर (लगभग 2 लाख 73 हजार 650 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ चीन के हुइ यान को पीछे छोड़दिया है.

इस उपलब्धि का श्रेय जाता है बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आयी 1.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी को, जिसके बाद यह 952.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

इससे यह 6 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल वाली भारत की पहली कंपनी बन गयी. इसके साथ ही मुकेश की निजी संपत्ति में 46.60 करोड़ डॉलर (3029 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

चीन के एवरग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन हुइ यान की संपत्ति 1.28 अरब डॉलर (8320 करोड़ रुपये) घट कर 40.6 अरब डॉलर (2 लाख 63 हजार 900 करोड़ रुपये) रह गयी.

यहां यह जानना गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 75 प्रतिशत से ज्यादा के उछाल की वजह से इस साल मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

पिछले कुछ सालों से रिलायंस इंडस्ट्रीज का एन्युअल नेट प्रॉफिट 12 प्रतिशत से ज्यादा की दर से बढ़ रहा है.

सितंबर महीने की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगभग एक बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था. कंपनी ने पेट्रोकेमिकल और कच्चे तेल की रिफाइनिंग में बढ़िया मुनाफाअर्जित किया है.

यह भी पढ़ें –

Jio की मार : Reliance के बाद अब Airtel भी बंद करेगा 3G सर्विस…!

और अमीर हुए मुकेश अंबानी, फोर्ब्स पत्रिका की सूची में सबसे अमीर भारतीय बने, आचार्य बालकृष्ण 19वें स्थान पर

आ गया ‘इंडिया का 4जी स्मार्टफोन’ ‘जियो फोन’, मुकेश अंबानी ने लाॅन्च किया, कीमत 0 रुपये

सोशल : अब अंबानी का जियो फोन, लोग बोले- Mukesh Ambani Invented ₹0, जय हो…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version