एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 46 अंक चढ़ा
मुंबई: एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से गुरुवारको बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने अपनी दो दिन की नीतिगत बैठक के बाद ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की घोषणा की है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व ने आर्थिक परिस्थितयां बेहतर रहने की भी उम्मीद जतायी […]
मुंबई: एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से गुरुवारको बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने अपनी दो दिन की नीतिगत बैठक के बाद ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की घोषणा की है.
इसके अलावा फेडरल रिजर्व ने आर्थिक परिस्थितयां बेहतर रहने की भी उम्मीद जतायी है. इसी के चलतेगुरुवारको एशियाई बाजारों में तेजी आयी.
इससे बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 45.53 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,645.80 अंक पर मजबूत खुला.
बुधवार को सेंसेक्स 387.14 अंक चढ़ कर 33,600.27 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. स्वास्थ्य सेवा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, आईटी, तेल एवं गैस, रीयल्टी, प्रौद्योगिकी और बैंकिंग शेयर लाभ में चल रहे थे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 8.55 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,449.05 अंक पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.