SBI ने होम आैर कार लोन पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती

नयी दिल्लीः देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को अपने आवास ऋण पर ब्याज दर 0.05 फीसदी घटाकर 8.30 फीसदी कर दी है. इस कटौती के बाद बैंक के आवास ऋण पर ब्याज दर बैंकिंग उद्योग में सबसे कम हो गयी है. एसबीआई ने इसके साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:27 PM

नयी दिल्लीः देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को अपने आवास ऋण पर ब्याज दर 0.05 फीसदी घटाकर 8.30 फीसदी कर दी है. इस कटौती के बाद बैंक के आवास ऋण पर ब्याज दर बैंकिंग उद्योग में सबसे कम हो गयी है. एसबीआई ने इसके साथ ही कार ऋण पर भी ब्याज दर को 0.05 फीसदी घटाकर 8.70 फीसदी कर दिया है. ये नयी दरें एक नवंबर 2017 से प्रभावी होगी.

इसे भी पढ़ेंः Good News : स्टेट बैंक ने 10 महीने बाद की एमसएलआर में 0.05 फीसदी कटौती

एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि इस कटौती के साथ एसबीआई अब बाजार में सबसे कम ब्याज दर पर आवास ऋण की पेशकश कर रहा है. नयी दरें एक नवंबर से प्रभावी होंगी. एसबीआई ने कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में कटौती करने के बाद ब्याज दरों में यह कमी की है. एमसीएलआर दर में 10 महीने बाद एसबीआई ने यह कटौती की है.

इससे पहले एसबीआर्इ की आेर से ब्याज दरों में एक जनवरी को इसमें कटौती की गयी थी. दरों में कटौती पर एसबीआई के खुदरा बैंकिंग प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने कहा कि दरों में कमी के साथ हम खुदरा ऋणों में हमारे अधिकांश उत्पाद के लिए सबसे कम दर की पेशकश कर रहे हैं. व्यापक वितरण तंत्र के साथ कम दरों और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग किसी भी खुदरा ऋण ग्राहक के लिए एक आदर्श पैकेज है.

बैंक ने कहा कि सभी पात्र वेतनभोगी तबके के लिए 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर 8.30 फीसदी सालाना दर से ब्याज की प्रभावी दर होगी. बैंक ने अपने बयान में कहा है कि आवास ऋण पर 8.30 फीसदी की ब्याज दर के ऊपर, पात्र आवास ऋण ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये की ब्याज सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक ने अन्य सभी ऋण खंड में भी दरों में 0.05 फीसदी की कमी की है. कार ऋण लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दर का दायरा 8.70 से 9.20 फीसदी के बीच होगा, जो पहले 8.75-9.25 फीसदी था. सही दर कर्ज की राशि और कर्ज लेने वाले के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version