IRCTC की वेबसाइट पर आॅनलाइन टिकट बुक कराने के पहले खाते से आधार को लिंक करना जरूरी
नयी दिल्लीः अगर आप आॅनलाइन आर्इआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करने जा रहे हैं, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है. वह यह कि अब ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है. ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने बताया कि अगर आप एक महीने […]
नयी दिल्लीः अगर आप आॅनलाइन आर्इआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करने जा रहे हैं, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है. वह यह कि अब ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है. ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने बताया कि अगर आप एक महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने आईआरसीटीसी खाते से आधार कार्ड लिंक करना होगा. इसका मतलब यह कि अगर आपका आईआरसीटीसी खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा पायेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Aadhaar Card से ऑनलाइन जोड़ें अपना नया मोबाइल नंबर, यह है आसान तरीका…
आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है. आधार से आईआरसीटीसी खाता लिंक करने के बावजूद आप महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा सकते हैं. गौरतलब है कि इस समय सरकार की आेर से आधार को कल्याणकारी योजनाआें में जरूरी करने के अलावा सिम कार्ड, बैंक खाता समेत तमाम चीजों में आधार को जरूरी बनाने का अभियान चलाया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.