रिलायंस ने 4-जी सेवाएं शुरु करने के प्रयास तेज किये:अंबानी
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज ने कहा कि उसने देश में 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरु करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. रिलायंस इंडस्टरीज (आरआईएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने अत्याधुनिक 4जी सेवाओं को शुरु करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.’’ आरआईएल की दूरसंचार इकाई […]
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज ने कहा कि उसने देश में 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरु करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. रिलायंस इंडस्टरीज (आरआईएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने अत्याधुनिक 4जी सेवाओं को शुरु करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.’’
आरआईएल की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने अपने नेटवर्क पर 3जी सेवाओं की तुलना में 10.12 गुना तेज ब्राडबैंड स्पीड हासिल की है. कंपनी अपने 4जी नेटवर्क पर फोन और टीवी सेवाओं सहित अन्य उपकरणों के लिए इसका प्रायोगिक परीक्षण कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.