24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश की बेटी मनीषा सिंह अमेरिका में बनेंगी आर्थिक कूटनीति की प्रभारी

वाशिंगटनः अमेरिका में सीनेट ने विदेश मंत्रालय में एक अहम प्रशासनिक पद पर प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी वकील मनीषा सिंह के नामांकन की पुष्टि कर दी है. विदेश मंत्रालय की इस पुष्टि के साथ ही मनीषा सिंह अमेरिका की आर्थिक कूटनीति की प्रभारी बन जायेंगी. मनीषा अभी तक सीनेटर डैन सुलिवन की मुख्य वकील और वरिष्ठ नीति […]

वाशिंगटनः अमेरिका में सीनेट ने विदेश मंत्रालय में एक अहम प्रशासनिक पद पर प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी वकील मनीषा सिंह के नामांकन की पुष्टि कर दी है. विदेश मंत्रालय की इस पुष्टि के साथ ही मनीषा सिंह अमेरिका की आर्थिक कूटनीति की प्रभारी बन जायेंगी. मनीषा अभी तक सीनेटर डैन सुलिवन की मुख्य वकील और वरिष्ठ नीति सलाहकार थीं. सीनेट में अन्य कूटनीतिक पदों पर नामांकन के साथ ही उनके नामांकन को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मनीषा उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं आैर वे बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गयी थीं.

इसे भी पढ़ेंः ‘भारत और भारतीय मूल के अमेरिकियों के साथ ट्रंप के होंगे मजबूत संबंध’

बताया जा रहा है कि भारतीय मूल की वकील मनीषा आर्थिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री के रूप में चार्ल्स रिवकिन का स्थान लेंगी. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद रिवकिन ने अपने पद से इस्तीफा से दिया था, जिसके बाद यह पद खाली था. फ्लोरिडा निवासी मनीषा सिंह (45) आर्थिक, ऊर्जा और कारोबारी मामलों के ब्यूरो में उप सहायक विदेश मंत्री और सीनेट की विदेश संबंधों की समिति में सहायक रह चुकी हैं. उन्होंने कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कानून की प्रैक्टिस भी की है. इस वर्ष की शुरुआत में वाशिंगटन एग्जामिनर को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उन्होंने सीनेटर सुलिवन के कार्यालय में व्यापक विदेश नीति पर काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें