14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजी प्रवाह, पीएमआइ आंकड़े से सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा सेवा क्षेत्र का पीएमआइ आंकड़ा सकारात्मक रहने से शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी लौट आयी और दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये. सेंसेक्स में 112 अंक और निफ्टी 29 अंक का सुधार दर्ज किया गया. मासिक परचेजिंग मैनेजर्स […]

मुंबई : शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा सेवा क्षेत्र का पीएमआइ आंकड़ा सकारात्मक रहने से शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी लौट आयी और दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये. सेंसेक्स में 112 अंक और निफ्टी 29 अंक का सुधार दर्ज किया गया. मासिक परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआइ) सर्वे के अनुसार मांग की स्थिति में सुधार और नये आॅर्डर बढ़ने से सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अक्तूबर में लगातार दूसरे महीने सुधार रहा. जून के बाद नये आॅर्डर में सर्वाधिक तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी है.

निवेशकों के बीच कंपनियों के वित्तीय नतीजे सकारात्मक रहने की उम्मीद तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद पर जेरोम पावेल की नियुक्ति की घोषणा के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेत से बाजार में तेजी आयी. तेज लिवाली से तीस शेयरोंवाला बीएसइ सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 33,733.71 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अंत में यह 112.34 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,685.56 अंक पर बंद हुआ. गुरुवारको कारोबार के दौरान सेंसेक्स 33,657.57 अंक तक गया था. इसके साथ सेंसेक्स ने एक नवंबर के 33,600.27 के रिकार्ड को तोड़ दिया. सेंसेक्स गुरुवारको 27.05 टूटा था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10,461.70 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले कारोबार के दौरान यह रिकाॅर्ड 10,453 अंक तक गया था. निफ्टी अंत में 28.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,452.50 अंक की रिकाॅर्ड ऊंचाइ पर बंद हुआ. इससे पहले इसने एक नवंबर को 10,440.50 अंक का रिकाॅर्ड बनाया था. यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर सुधरा है. इसमें सप्ताह के दौरान कुल मिला कर 528.34 अंक या 1.59 प्रतिशत का सुधार हुआ हुआ है. सप्ताह के दौरान निफ्टी में कुल मिला कर 129.45 अंक या 1.25 प्रतिशत की तेजी आयी है. ब्याज दर से संबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 5.07 प्रतिशत की तेजी आयी. बैंक का मुनाफा बढ़ने की खबर से शेयर चढ़ा.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक तेजी एसबीआइ के शेयर में आयी और यह 3.19 प्रतिशत मजबूत होकर 325 रुपये पर पहुंच गया. उसके बाद क्रमश: टाटा मोटर्स (2.78 प्रतिशत) का स्थान रहा. एल एंड टी, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और सिप्ला में भी मजबूती आयी. दूसरी तरफ पावर ग्रिड, सन फार्मा, कोल इंडिया, हीराे मोटो कार्प और ल्यूपिन के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी. वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. वहीं, यूरोप में भी शुरुआती कारोबार में अच्छी शुरुआत हुई. जापान का बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें