अब राजधानी व शताब्दी ट्रेन विलंब होने की जानकारी एसएमएस से मिलेगी

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे अब अपनी राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने की सूचना एसएमएस के जरिये देगी. यह जानकारी उन राजधानी व शताब्दी ट्रेनों के लिए दी जायेगी, जो एक घंटा या इससे अधिक विलंब से चलेंगी. भारतीय रेल फिलहाल वेट लिस्ट टिकट के स्टेटस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:38 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे अब अपनी राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने की सूचना एसएमएस के जरिये देगी. यह जानकारी उन राजधानी व शताब्दी ट्रेनों के लिए दी जायेगी, जो एक घंटा या इससे अधिक विलंब से चलेंगी. भारतीय रेल फिलहाल वेट लिस्ट टिकट के स्टेटस की जानकारी अभी एसएमएस कर देती है. शनिवार को इस प्रोजेक्ट से जुड़े रेलवे के एक अहम अधिकारी ने कहा कि हम एसएमएस सेवा का विस्तार राजधानी एवं शताब्दी ट्रेनों के विलंब होने की स्थिति में यात्रियों के लिए करेंगे.

इसके लिए यात्रियों को रेलवे के रिजर्वेशन स्लीप में अनिवार्य रूप से अपना मोबाइल नंबर भरना होगा. इस सुविधा का खर्च खुद रेलवे उठायेगा. पूर्व में इस सुविधा का कुछ राजधानी एवं शताब्दी ट्रेनों में ट्रायल रन किया गया था, जिसमें आने वाली दिक्कतों को चिह्नित किया गया. अब रेलवे इसके पूर्ण रूप से लागू करने को तैयार है. वर्तमान में 23 जोड़ियां राजधानी गाड़ी एवं 26 जोड़ी शताब्दी ट्रेनें देश में चलती हैं. भारतीय रेल ट्रेनों का स्पीड बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर भी प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version