यूएस एफडीए के चेतावनी पत्र से धराशायी हुआ ल्यूपिन का शेयर
मुंबई : यूएस एफडीए के एक चेतावनी पत्र से फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन का शेयर आज धराशायी हो गया. आज इसके शेयर 16.86 प्रतिशत गिरकर 860 रुपये पर बंद हुए, जो एक साल का न्यूनतम स्तर है. इसके मूल्य में 174.45 रुपये की आज कमी आयी. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने […]
मुंबई : यूएस एफडीए के एक चेतावनी पत्र से फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन का शेयर आज धराशायी हो गया. आज इसके शेयर 16.86 प्रतिशत गिरकर 860 रुपये पर बंद हुए, जो एक साल का न्यूनतम स्तर है. इसके मूल्य में 174.45 रुपये की आज कमी आयी. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने ल्यूपिन को चेतावनी पत्र जारी किया है, जिसमें उसके गोवा व इंदौरा के पीथमपुर यूनिट पर सवाल उठाये हैं. इस कारण उसके दोनों प्लांट के नये प्रोडक्ट को मंजूरी मिलने में विलंब होने की आशंका है. यूएस एफडीए ने ल्यूपिन के गोवा प्लांट को फॉर्म 483 में तीन आब्जर्वेशन जारी किये, जबकि पीथमपुर यूनिट दो को फाॅर्म 483 में छह ऑब्जर्वेशन जारी किये हैं.
इस खबर से आज इसके शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गये हैं. वहीं, ल्यूपिन ने कहा है कहा है कि यूएस एफडीए की आपत्तियों को जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा. ल्यूपिन ने कहा है कि हम परिणाम से हताश हैं और ऐसे उपाय करेंगे जिससे ये समस्याएं दूर हो जायेंगी. इन दोनों प्लांटों की ल्यूपिन की कुल बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
ल्यूपिन में आयी गिरावट का असर दूसरी फार्मा कंपनियों पर भी देखने को मिला. सिप्ला के शेयर आज सात प्रतिशत से अधिक गिर कर बंद हुए. सन फार्मा के शेयर भी सवा दो प्रतिशत गिर कर 529 रुपये पर बंद हुए. इसमें 12.20 रुपये की कमी आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.