सारदा घोटाला: एसएफआइओ जून में अंतिम जांच रपट सौंपेगा
नयी दिल्ली : गंभीर धोखाधडी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) पश्चिम बंगाल की सारदा और अन्य कंपनियों द्वारा किए गए चिट फंड घोटाले के संबंध में जून में अपनी अंतिम रपट सौंप सकता है. चिट फंड की आड में धोखाधडी से धन इकट्ठा कर सैकडों निवेशकों को झांसा देने वाले इस घोटाले की जांच का आदेश पिछले […]
नयी दिल्ली : गंभीर धोखाधडी जांच कार्यालय (एसएफआइओ) पश्चिम बंगाल की सारदा और अन्य कंपनियों द्वारा किए गए चिट फंड घोटाले के संबंध में जून में अपनी अंतिम रपट सौंप सकता है. चिट फंड की आड में धोखाधडी से धन इकट्ठा कर सैकडों निवेशकों को झांसा देने वाले इस घोटाले की जांच का आदेश पिछले साल अप्रैल में कारपोरेट मामले के मंत्रालय ने दिया था.
सूत्रों के मुताबिक उम्मीद है कि जांच एजेंसी अपनी अंतिम रपट मंत्रालय को जून में सौंप देगी. जब जांच का आदेश दिया गया था उस वक्त उम्मीद थी कि एसएफआईओ दिसंबर 2013 तक अपनी अंतिम रपट सौंप देगा. एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में मंत्रालय को अंतरिम रपट सौंपी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.