आर्इपीआे से धन जुटाने में जनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन ने मारी बाजी, बाजार से जुटाये रिकाॅर्ड 11,372 करोड़
नयी दिल्लीः पिछले चार महीने के दौरान देश की दिग्गज सार्वजिनक आैर निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों की आेर से शुरू किये गये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आर्इपीआे) में सार्वजिनक क्षेत्र कीजनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया ने रिकाॅर्ड 11,372.64 करोड़ रुपये तक जुटाने का काम किया है. आर्इपीआे के जरिये धन जुटाने के लिए मामले में […]
नयी दिल्लीः पिछले चार महीने के दौरान देश की दिग्गज सार्वजिनक आैर निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों की आेर से शुरू किये गये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आर्इपीआे) में सार्वजिनक क्षेत्र कीजनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया ने रिकाॅर्ड 11,372.64 करोड़ रुपये तक जुटाने का काम किया है. आर्इपीआे के जरिये धन जुटाने के लिए मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी दूसरे आैर निजी क्षेत्र की एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंसे कंपनी अभी तक तीीसरे स्थान पर है.
इसे भी पढ़ेंः जीआर्इसीआर्इ के आर्इपीआे आने के बाद शेयर बाजारों में बढ़त, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया की आेर से बीएसर्इ को दी गयी जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर को कंपनी की आेर से आर्इपीआे पेश किया गया था, जो 13 अक्टूबर तक खुला था. कंपनी ने बीएसर्इ को दी गयी सूचना में यह जानकारी दी है कि 912 रुपये मूल्य के आर्इपीआे से उसने तीन दिन के दौरान 11,372.64 करोड़ रुपये तक की राशि अर्जित की है.
आर्इपीआे से धन जुटाने के मामले में दूसरे स्थान पर सार्वजनिक क्षेत्र की ही बीमा कंपनी द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने बाजी मारी है. इस कंपनी का आर्इपीआे एक नवंबर को खुला था आैर तीन नवंबर को बंद हो गया था. इन तीन दिनों के दौरान कंपनी ने बाजार से आर्इपीआे के जरिये अधिकतम 9600 करोड़ रुपये तक अर्जित किये थे.
वहीं सात नवंबर को निजी क्षेत्र की एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंसे कंपनी की आेर से पेश किये गये आर्इपीआे से उसने अभी तक 8245.26 करोड़ से लेकर 8695.01 करोड़ रुपये तक की राशि अर्जित की है. कंपनी की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार, 275 से 290 रुपये मूल्य के इस आर्इपीआे की पेशकश नौ नवंबर तक खुली रहेगी.
गौरतलब है कि बीते एक अगस्त के बाद से देश में सार्वजनिक आैर निजी क्षेत्र की करीब 19 दिग्गज कंपनियों की आेर से आर्इपीआे पेश किया गया, जिसमें बाजार से पैसा बटोरने में द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी अव्वल रही.
एक अगस्त से सात नवंबर के बीच खुले प्रमुख कंपनियों के आर्इपीआे
कंपनी | खुलने की तिथि | बंद होने की तिथि | आमंत्रण मूल्य | कुल अर्जित राशि |
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी | 7 नवंबर | 9 नवंबर | 275-290 रुपये | 8245.26-8695.01 करोड़ रुपये (आठ नवंबर तक) |
खादिम इंडिया लिमिटेड | 2 नवंबर | 6 नवंबर | 745-750 रुपये | ——————— |
द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी | 1 नवंबर | 3 नवंबर | 770-800 रुपये | 9240-9600 रुपये |
महिंद्रा लाॅजिस्टिक लिमिटेड | 31 अक्टूबर | 2 नवंबर | 452-429 रुपये | 821.62-829.36 करोड़ रुपये |
रिलायंस निप्पाॅन लाइफ एसेट मैनेजमेंट | 25 अक्टूबर | 27 अक्टूबर | 252 रुपये | 1542.24 करोड़ रुपये |
जनरल इंश्योरेंस काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया | 11 अक्टूबर | 13 अक्टूबर | 912 रुपये | 11,372.64 करोड़ रुपये |
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.