SBI चेयरमैन की खरी-खरी : फिलहाल ब्याज दरों में किसी प्रकार की आैर कटौती नहीं करेगा बैंक
नयी दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि ब्याज दर में और कटौती की गुंजाइश नहीं है. यह पूछे जाने पर कि ब्याज दर में कटौती का चक्र पूरा हो चुका है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा ही लगता है. कुमार ने कहा कि […]
नयी दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि ब्याज दर में और कटौती की गुंजाइश नहीं है. यह पूछे जाने पर कि ब्याज दर में कटौती का चक्र पूरा हो चुका है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा ही लगता है.
कुमार ने कहा कि अगर आप बांड पर रिटर्न को देखे, उसमें हाल में तेजी आयी है. मुझे लगता है कि जमा और कर्ज दोनों के मामले में ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश सीमित है. जब तक आप जमा पर ब्याज दर में कटौती नहीं करते, कर्ज पर लिये जाने वाले ब्याज में कमी नहीं कर सकते. फिलहाल, हम काफी हद तक स्थिर ब्याज दर की स्थिति में हैं. पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने आवास एवं वाहन कर्ज के लिए ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती की थी.
इसे भी पढ़ेंः एसबीआर्इ ने सेविंग बैंक इंटरेस्ट में की कटौती, अब एक करोड़ से कम जमा पर 3.5 फीसदी ब्याज
यह पूछे जाने पर कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार की तरफ से पूंजी डाले जाने से क्या ब्याज दर में वृद्धि होगी, उन्होंने कहा कि इसकी संभावना है. यहां आयोजित इंटरनेशनल मेंटरिंग सम्मिट के दौरान उन्होंने अलग से बातचीत में कहा कि पूंजी डाले जाने को लेकर बांड जारी किये जाने से 0.1 से 0.15 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. पिछले महीने सरकार ने फंसे कर्ज से प्रभावित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.