14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़े के प्रति जागरुक करने के लिए रिजर्व बैंक का ”सुनो आरबीआई क्या कहता है अभियान”

मुंबई : धोखेबाजों के फर्जीवाड़े और जालसाजी से लोगों को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक जागरुकता अभियान शुरू करेगा. सुनो आरबीआई क्या कहता है अभियान के तहत लोगों को एसएमएस भेजकर इन सबके बारे में जानकारी दी जायेगी. रिजर्व बैंक ने यह कदम मोबाइल कॉल, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से […]

मुंबई : धोखेबाजों के फर्जीवाड़े और जालसाजी से लोगों को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक जागरुकता अभियान शुरू करेगा. सुनो आरबीआई क्या कहता है अभियान के तहत लोगों को एसएमएस भेजकर इन सबके बारे में जानकारी दी जायेगी. रिजर्व बैंक ने यह कदम मोबाइल कॉल, एसएमएस और ईमेल के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने और ठगने की घटनाओं के बढ़ने के बीच उठाया है.

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, भारत का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक जनजागरण अभियान शुरू करेगा. इसमें वह एसएमएस के माध्यम से लोगों को उपलब्ध बैंकिंग सेवाओं और विभिन्न बैंकिंग कानूनों के प्रति जागरुक करेगा.

रिजर्व बैंक आरबीआई से (आरबीआई कहे) पहचान के साथ यह संदेश भेजेगा. केंद्रीय बैंक पहली बार लोगों को जागरुक करने के लिए उसी माध्यम का उपयोग कर रहा है जिसका उपयोग धोखेबाज ठगने के लिए करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें