गडकरी ने NHAI को दिया निर्देश – समीक्षा नहीं होने तक 20 हाइवे प्रोजेक्ट को नहीं करें रद्द
नयी दिल्ली : केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने तक 20 राजमार्ग परियोजनाओ को रद्द नहीं करने का निर्देश दिया है. इस मुद्दे एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद गडकरी ने कहा कि एनएचएआई को किसी […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने तक 20 राजमार्ग परियोजनाओ को रद्द नहीं करने का निर्देश दिया है. इस मुद्दे एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद गडकरी ने कहा कि एनएचएआई को किसी भी चूक या डिफॉल्ट करने वाले डेवलपर पर लंबित कानूनी या मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रोक लगाने को कहा है. मंत्री ने कहा, मैंने एनएचएआई को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक मामले की अलग-अलग उनके गुणदोष के आधार पर समीक्षा करें. साथ ही यह भी देखें कि कानूनी तौर पर यह मामला टिक पाएगा या नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.