GST Council की दो दिनी बैठक जारी, आज मिलेगी महंगाई से राहत…!
गुवाहाटी : माल एंव वस्तु कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय बैठकगुरुवार को यहां शुरू हुई जिसका उद्देश्य जीएसटी लागू होने के तीन माह बाद नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की समीक्षा करना है. इस बैठक को मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया था. शुक्रवार को बैठक समाप्त होने के बाद इसके बारे में औपचारिक […]
गुवाहाटी : माल एंव वस्तु कर (जीएसटी) परिषद की दो दिवसीय बैठकगुरुवार को यहां शुरू हुई जिसका उद्देश्य जीएसटी लागू होने के तीन माह बाद नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की समीक्षा करना है.
इस बैठक को मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया था. शुक्रवार को बैठक समाप्त होने के बाद इसके बारे में औपचारिक जानकारी दी जायेगी.
राज्य के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सर्मा ने बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सोमवार को संवाददाताओं से कहा था जीएसटी की इस 23वीं बैठक में लघु उद्योगों पर इसके प्रभाव, छोटे व्यापारियों को छूट और अधिकतम खुदरा मूल्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है.
आज की बैठक के बारे में जानकारी के लिए सर्मा अथवा अन्य अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.