प्रति सेकेंड 3,25,000 ऑर्डर मिला अलीबाबा को, आप भी जानें क्या है कारण

चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने रिकार्ड कमाई की है. यदि आप इसका कारण जान जायेंगे तो चौंक पड़ेंगे. ‘जी हां’ सिंगल्स डे मनाने की शुरुआत 11/11 के रूप में चीन में हो चुकी है. इसे अब अमेरिका के ब्लैक फ्राइडे और साइबर संडे से भी आगे बढ़कर माना जा रहा है. इस दिन न केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 8:32 AM

चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने रिकार्ड कमाई की है. यदि आप इसका कारण जान जायेंगे तो चौंक पड़ेंगे. ‘जी हां’ सिंगल्स डे मनाने की शुरुआत 11/11 के रूप में चीन में हो चुकी है. इसे अब अमेरिका के ब्लैक फ्राइडे और साइबर संडे से भी आगे बढ़कर माना जा रहा है. इस दिन न केवल चीनी बल्कि दुनिया भर के लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग कर इस दिन को यादगार बना दिया. चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने इस दौरान बिक्री के नये कीर्तिमान स्थापित कर दिये. सिर्फ पहले घंटे में कंपनी को 3,25,000 ऑर्डर प्रति सेकेंड मिले, जिससे कंपनी ने पहले घंटे में ही 10 बिलियन डॉलर की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. 192 देशों से कंपनी को 238 बिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला, जिससे कंपनी की पिछले पूरे साल में हुई बिक्री का रिकॉर्ड टूट गया.

सिंगल्स को लाइफटाइम शराब का ऑफर
इस वीकेंड ‘सिंगल्स डे’ पर सादा शराब बानानेवाली एक चीनी कंपनी च्यांगश्यावबाई लिकर ने सिंगल्स को 1,700 डॉलर से भी कम (करीब 1 लाख रुपये) में शराब पिलाने का ऑफर लॉन्च किया. इस फेस्टिवल की खास बात यह है कि इसमें 11,111 युआन (करीब 1.09 लाख रुपये) हर सामान का सिंबॉलिक प्राइस टैग होता है. अलीबाबा के बिजनस टु कस्टमर प्लेटफॉर्म ट्मुल.कॉम पर अनाज से बने चीनी शराब बाइजियू की जीवनभर आपूर्ति का वादा किया है. यह ऑफर पहले 99 भाग्यशाली ग्राहकों के लिए ही लागू रहेगी जिन्हें हर महीने शराब के 12 बॉक्स दिये जायेंगे.

चीन की प्रमुख सार्वजनिक छुट्टियों की सूची में शामिल
चीन में सिंगल्स डे मनाने की शुरुआत 90 के दशक में हुई, लेकिन अलीबाबा ने इसे लोकप्रिय बनाया. अलीबाबा ने 2009 में 11 नवंबर के दिन ही ई-कॉमर्स बोनान्जा लॉन्च किया था. 11/11 का दिन चुने जाने के पीछे का कारण है कि एक सिंगल को दिखाता है. अलीबाबा का कहना है कि वे सिंगल के दुखों को खत्म तो नहीं कर सकते, परंतु उनकी कोशिश उन्हें कुछ खुशी देने की है. चीन की प्रमुख सार्वजनिक छुट्टियों की सूची में इस दिन को शामिल किया जा चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version