अब छह प्रतिशत महंगे हो जायेंगे गोदरेज के रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर
मुंबई : गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज लागत खर्च बढने के कारण अपने रेफ्रिजरेटरों एवं एयर कंडिशनरों की कीमत में तीन से छह प्रतिशत का इजाफा करने वाली है. कंपनी के कारोबार प्रमुख एवं उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, वस्तुओं की कीमतें बढते जा रही हैं अत: हमें भी […]
मुंबई : गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज लागत खर्च बढने के कारण अपने रेफ्रिजरेटरों एवं एयर कंडिशनरों की कीमत में तीन से छह प्रतिशत का इजाफा करने वाली है. कंपनी के कारोबार प्रमुख एवं उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, वस्तुओं की कीमतें बढते जा रही हैं अत: हमें भी दाम पुन: तय करने होंगे. हम निश्चित तौर पर दाम बढाने वाले हैं. नवंबर और दिसंबर के दौरान यह किया जाएगा. रेफ्रिजरेटरों एवं एयर कंडिशनरों पर सर्वाधिक असर होगा और आप इनके दाम में 3-6 प्रतिशत की वृद्धि देखेंगे. उन्होंने कहा कि दाम में संशोधन इस चीज पर निर्भर करेगा कि किसी उत्पाद की श्रेणी में किस तरह के कच्चे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.