अजय सिंह की Spicejet का दूसरी तिमाही मुनाफा 79 फीसदी बढ़कर 105 करोड़
नयी दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 79 प्रतिशत बढ़कर 105.28 करोड़ रुपये हो गया. यात्री आय में वृद्धि और खर्चों में कमी कंपनी से मुनाफे में यह उछाल आया. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी कुल आय रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 1,838.49 करोड़ […]
नयी दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 79 प्रतिशत बढ़कर 105.28 करोड़ रुपये हो गया. यात्री आय में वृद्धि और खर्चों में कमी कंपनी से मुनाफे में यह उछाल आया. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी कुल आय रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 1,838.49 करोड़ रुपये हो गयी. पिछले साल इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,415 करोड़ रुपये थी.
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में विमानन कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल 58.91 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 105.28 करोड़ रुपये हो गया. इसी के साथ यह स्पाइसजेट की दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा लाभ है. कंपनी की प्रति सीट किलोमीटर कमाई में 7 फीसदी की बढोतरी देखी गयी, जबकि उसका औसत लोड फैक्टर 93.1 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें… Air Asia 99 रुपये में करा रही है हवाई सफर, यह है Offer…!
स्पाइजसेट के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने कहा, ‘यह हमारे के लिए एक और शानदार तिमाही रही… हर तिमाही स्पाइसजेट की एक ऐसी कहानी है जो हमारे असाधारण बदलाव को रेखांकित करती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लगातार ग्यारह तिमाही में फायदा, हमारी पहल, रिकार्ड विमान ऑर्डर और उड़ान के माध्यम से नये विकास के अवसर तलाशने के साथ मैं इतना कह सकता हूं कि हमने अभी शुरुआत की है.