एचटीसी ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिजायर 210

नयी दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने दुनिया भर में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिजायर 210 पेश करने की घोषणा आज की जिसकी कीमत 8700 रुपये रखी गई है. कंपनी भारत में अपनी बाजार भागीदारी अगले दो साल में दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. एचटीसी के अध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) शियालिन चांग ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 6:47 PM

नयी दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने दुनिया भर में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन डिजायर 210 पेश करने की घोषणा आज की जिसकी कीमत 8700 रुपये रखी गई है. कंपनी भारत में अपनी बाजार भागीदारी अगले दो साल में दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

एचटीसी के अध्यक्ष (वैश्विक बिक्री) शियालिन चांग ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हम साल भर से भारतीय बाजार में 10000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन पेश करने के बारे में सोच रहे थे. अगर हम इस मोर्चे पर यहां सफल रहते हैं तो इसे बाहर भी लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी लगभग 6-7 प्रतिशत अनुमानित है. एचटीसी डिजायर 210 एंड्रायड जैली बीन पर आधारित डुएल सिम फोन है. इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version