13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रर्इसी में बिहार के इस लाल ने आर काॅम के मालिक अनिल अंबानी को भी पछाड़ा, फोर्ब्स की सूची में दिखाया दम

नयी दिल्ली/पटना : बिहार कर्इ मायनों में पूरे देश भर में बदनाम है. बिहार माने बदनामी का ठिकरा. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र, हर जगह बिहार के निवासियों को हीन भावना से देखा आैर आंका जाता है. मगर, बिहार ने देश-दुनिया में कर्इ एेसे कीर्तिमान भी स्थापित किये हैं, जिसका अनुकरण […]

नयी दिल्ली/पटना : बिहार कर्इ मायनों में पूरे देश भर में बदनाम है. बिहार माने बदनामी का ठिकरा. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र, हर जगह बिहार के निवासियों को हीन भावना से देखा आैर आंका जाता है. मगर, बिहार ने देश-दुनिया में कर्इ एेसे कीर्तिमान भी स्थापित किये हैं, जिसका अनुकरण आैर अनुसरण आज भी किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः सौ रईस भारतीयों में संप्रदा सिंह भी

चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल से लेकर आज तक बिहार ने देश के लोगों को बहुत कुछ देने की कोशिश किया है. खैर, इसी बदनामी के दलदल में फंसे होने के बावजूद बिहार ने एक एेसे शख्स को भी दिया है, जिसने देश भर के अमीरों की पांत में खुद को शामिल कर लिया है. जी हां, अडाणी-अंबानी आैर टाटा-बिड़ला जैसे अमीरों की इस कतार में खुद को शामिल कर लिया है आैर वे हैं बिहार के संप्रदा सिंह.

देश के अमीरों में शामिल होकर बिहार का नाम किया रोशन

संप्रदा सिंह बिहार के इकलौते एेसे शख्स हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही विश्व की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स की आेर से जारी भारत के सबसे अमीर लोगों की जारी सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. इस सूची में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम है और उनके भाई अनिल अंबानी को इस सूची में 45वां स्थान दिया गया है. अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 2.4 मिलियन डॉलर बतायी गयी है.

संप्रदा सिंह ने आरकाॅम के मालिक अनिल अंबानी को भी छोड़ा पीछे

बिहार के इस व्यक्ति ने फोर्ब्स की आेर से जारी इस सूची में अनिल अंबानी को भी पीछे छोड़ते हुए 43वां स्थान पाया है. फोर्ब्स ने उनकी कीमत 3.3 बिलियन डॉलर बतायी है, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत लगभग करीब 2 खरब 13 अरब 41 करोड़ 59 लाख रुपये है.

जहानाबाद के रहने वाले हैं संप्रदा सिंह

संप्रदा सिंह का जन्म साल 1925 में बिहार के जहानाबाद जिले में हुआ था. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने दवा बनाने वाली कंपनी अल्केम (Alkem) लेब्रोटीज की स्थापना की. इस समय वे इसके संस्थापक और चेयरमैन हैं. संपदा सिंह इस समय मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

जानें संप्रदा सिंह के बारे में

संप्रदा सिंह भारत में सबसे अमीर लोगों की सूची में मेटल और माइनिंग के व्यापार में वेदांता के अनिल अग्रवाल से भी आगे निकल गये हैं. अनिल अग्रवाल का नाम फोर्ब्स सूची में संप्रदा सिंह के बाद 44वें नंबर पर आये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें