महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लायेगी आलू बोने की मशीन
नयी दिल्ली : महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने आज कहा कि उसने बेल्जियम की कृषि उपकरण विनिर्माता डेवुल्फ समूह के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है जिसके तहत वह भारत में आलू बोने वाली मशीन का विनिर्माण और विपणन करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत महिन्द्रा भारत में डेवुल्फ के आलू […]
नयी दिल्ली : महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने आज कहा कि उसने बेल्जियम की कृषि उपकरण विनिर्माता डेवुल्फ समूह के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है जिसके तहत वह भारत में आलू बोने वाली मशीन का विनिर्माण और विपणन करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत महिन्द्रा भारत में डेवुल्फ के आलू बोने की प्रौद्योगिकी को लाने के लिए उसके साथ काम करेगी.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के अध्यक्ष, कृषि उपकरण क्षेत्र, राजेश जेजुरीकर ने कहा, डेवुल्फ समूह के साथ लाइसेंसिंग समझौते से हम यहां आलू किसानों के लिए बुवाई की नवीनतम प्रौद्योगिकी ला सकेंगे. डेवुल्फ के सीईओ रेने बोईजेंगा ने कहा कि कंपनी भारत में अपने अभिनव उत्पादों एवं प्रौद्योगिकियों को लाना चाहती है जो दुनिया में दूसरा सबसे बडा आलू का बाजार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.