नीलाम नहीं हो सका राज पिंक हीरा, यह रही वजह…!
जिनीवा: नीलामी कंपनी सोथबी की ओर से सबसे कीमती आभूषण के तौर पर पेश किये जाने के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा खूबसूरत गुलाबी हीरा राज पिंक यहां नीलाम नहीं हो पाया. नीलामी घर को उम्मीद थी कि 37.3 कैरेट का यह दुर्लभ नगीना तीन करोड़ डॉलर तक बिकेगा. बहरहाल यह नायाब हीरा उन चीजों […]
जिनीवा: नीलामी कंपनी सोथबी की ओर से सबसे कीमती आभूषण के तौर पर पेश किये जाने के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा खूबसूरत गुलाबी हीरा राज पिंक यहां नीलाम नहीं हो पाया.
नीलामी घर को उम्मीद थी कि 37.3 कैरेट का यह दुर्लभ नगीना तीन करोड़ डॉलर तक बिकेगा. बहरहाल यह नायाब हीरा उन चीजों में शुमार हो गया, जिन्हेंबुधवार को जिनीवा में हुई बिक्री में कोई खरीदार नहीं मिला.
काफी हद तक यह हीरों के कारोबार में आयी नरमी का संकेत है. सोथबी को अपनी प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टी की नीलामी के बाद काफी उम्मीद थी क्योंकि क्रिस्टी में 163.41 कैरेट के विशाल हीरे आर्ट ऑफ ग्रिसोगोनो की नीलामी करीब 3.4 करोड़ डॉलर में हुई थी.
बहरहाल, बुधवार को डॉनर्समार्क डायमंड्स, 19वीं शताब्दी में पेरिस की सभ्यता पाइवा के 102.5 और 82.5 कैरेट के दो पीले रत्नों समेत कई चीजें रहीं जिन्हें खरीदार नहीं मिले.
यूरोप की प्रमुख ऑनलाइन हीरा जौहरी 77 डायमंड्स के प्रमुख तोबियास कोरमाइंड ने इस सप्ताह की शुरआत में कहा था कि नीलामी में आर्ट ऑफ ग्रिसोगोनो की लगी कीमत से वह निराश हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.